12 आरएएस अफसरों के तबादले, 8 एपीओ चल रहे अधिकारियों को भी दी गई पोस्टिंग


राजस्थान में शनिवार को 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए गए। इनमें से आठ एपीओ (पदस्थापन की प्रतीक्षा में) चल रहे अधिकारियों को भी पोस्टिंग दी गई है। साथ ही, एक अतिरिक्त कलेक्टर, एक सहायक कलेक्टर और पांच एसडीओ भी बदले गए हैं। कार्मिक विभाग की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, सुरेश कुमार बुनकर को रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विवि जयपुर और नरेंद्र कुमार थोरी को रजिस्ट्रार शेखावटी विवि सीकर के पद पर नियुक्त किया गया है।


कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची-






































































 नामवर्तमान पदनवीन पद
राजेश कुमार चौहानउप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, धौलपुरसंयुक्त सचिव राजस्थान
सोहन राम चौधरीअतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) न्यायालय पालीउप निदेशक प्रशिक्षण समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर
राधेश्यामसंपदा अधिकारी, मुस्लिम वक्फ बोर्ड, जयपुरअतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय, पाली
4 बलदेव प्रसाद शर्मापदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंअतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, चूरू
नरेंद्र कुमार थोरीपदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंरजिस्ट्रार शेखावाटी विवि सीकर
सुरेश कुमार बुनकरपदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंरजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विवि जयपुर
राजेश कुमार नायकपदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखंड अधिकारी बिछीवाड़ा डूंगरपुर
कैलाश चंद गुर्जरपदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखंड अधिकारी बेगूं
जयसिंह- 11पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखंड अधिकारी बड़ी सादड़ी
अकील अहमद खानपदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंउपखंड अधिकारी रामसर बाड़मेर
रमेश सीरवी पुनाडियाउपखंड अधिकारी बेगूंउपखंड अधिकारी मावली

ओमप्रकाश शर्मा


पदस्थापना आदेशों की प्रतीक्षा मेंसहायक कलेक्टर (मुख्यालय) कलेक्टर फागी