करगहर के सेमरी गांव में जल जीवन हरियाली योजना के लिए अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। पत्थरबाजी में करगहर के सीओ सूर्यजेश्वर श्रीवास्तव को चोटें आईं। वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम की गाड़ी और जेसीबी मशीन को भी भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
शनिवार को सेमरी गांव के बाहर सरकार की जलस्त्रोत वाली जमीन पर बने मकानों को तोड़ने के लिए सीओ सूर्यजेश्वर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशासन की टीम वहां पहुंची। कुछ घरों को तोड़कर प्रशासन की टीम आगे बढ़ी तो सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष घरों से बाहर निकले और पत्थरबाजी कर दी। 4 घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।