देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj अपनी किफायती और स्टाइलिश टू-व्हीलर्स की वजह से पूरे भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जाना जाता है। यहां हम आपको बजाज की किफायती बाइक Bajaj V-15 के बारे में बता रहे हैं जो कि दमदार फीचर्स से लैस है। यहां इस बाइक पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ-साथ इस बाइक की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
इंजन और पावर: इंजन और पावर के मामले में Bajaj V-15 में 149.5cc का इंजन दिया गया है जो कि 8000 Rpm पर 13.0 PSकी पावर और 6000 Rpm पर 13 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।