जिले के मंडावा में इन दिनों फिल्म "मिमी" की शूटिंग चल रही है। लडिया कुएं व मंडावा होटल कोठी के सामने गाने "गरज-गरज बदरा आए दिल को भिगो कर चले गए" के सीन फिल्माए गए। दर्जनों रिहर्सल के बाद इसे ओके किया गया। फिल्म के जिस हिस्से को यहां शूट किया जा रहा है उसमें अभिनेत्री कृति सनोन प्रेग्नेंट हैँ।
इस दौरान फिल्म की नायिका कृति सनोन सब्जी बाजार में हीरो पंकज त्रिपाठी के साथ चल रही हैं। सड़क किनारे रस्सी के सहारे नट जाति के लोग करतब दिखा रहे हैं। कृति उन्हें देखकर रुक जाती हैं। त्रिपाठी इस दौरान उनको फ्रूट का दोना देते हैं मगर वे मुंह बनाकर आगे चल देती हैं। शूटिंग के दौरान कृति को गर्भवती होने के रोल को दिखाया गया है। इस दौरान उनके साथ सहनायिका भी साथ नजर आती हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे लक्ष्मण उतेकर अपनी यूनिट को निर्देश देते नजर आए।
शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा होने से बचा
होटल मंडावा कोठी के सामने फिल्म की शूटिंग चल रही थी। लडिया कुएं से चढ़कर एक महिला उसके पास बने टिन शेड पर फिल्म की शूटिंग देखने चढ़ गई। इस दौरान टीन टूट गई व महिला करीब दस फीट नीचे गिर कर घायल हो गई। यह देख लोग घबरा गए तथा एक बार तो शूटिंग बंद करनी पड़ी। हालांकि महिला को मामूली चोट आई।