पंचकूला. पिंजौर थाना एरिया स्थित मढ़ावाला में 4 साल की एक बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। स्कूल बस के ड्राइवर ने बच्ची से बस के अंदर रेप किया। बच्ची माैसी के पास मढ़ावाला में रहती है। ये बच्ची बद्दी के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है।
रोज की तरह वह घर से स्कूल गई थी। शुक्रवार को घर आने के बाद बच्ची ने बताया कि उसे पेशाब करने में दिक्कत आ रही है। मौसी ने कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके साथ स्कूल बस में गलत काम किया गया।
देर रात उसे यहां सेक्टर छह स्थित जनरल अस्पताल में लाया गया। इस घटना से वह काफी सहमी हुई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसीपी नूपुर बिश्नोई महिला थाना और क्राइम ब्रांच की टीमों के साथ पहुंची। मेडिकल के बाद रेप की पुष्टि हुोने पर एफआईआर दर्ज की गई।
बच्ची ने ड्राइवर पर आरोप लगाए हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किस ड्राइवर ने रेप किया। दरअसल, बस के दो चालक हैं, जो सुबह-शाम ड्यूटी पर आते हैं। फिलहाल ने एक ड्राइवर को राउंडअप किया है और उससे पूछताछ जारी है। पूरी जांच के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।