देश का सबसे बड़ा बैंक SBI पांच लाख रुपये के डिपॉजिट इंश्योरेंस के लिए आम ग्राहकों को कोई चार्ज नहीं लेगा। यह भरोसा भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार ने दिया है। इसी महीने की शुरुआत में पेश बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंक में डिपॉजिट इंश्योरेंस की एक लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की थी। मतलब अब अगर कोई बैंक फेल या दिवालिया हो जाता है तो पांच लाख रुपये तक की जमा राशि सरकार लौटाएगी। माना जा रहा था इस सीमा को एक लाख से पांच लाख करने पर बैंक ग्राहकों से इंश्योरेंस चार्ज वसूल कर सकता है।
एस बी आई फ्री में देगा 5 लाख का डिपोजिट इंश्योरेंस, बजट में वित्त मंत्री ने किया था ऐलान