ग्वालियर। मानव तस्करी गैंग ने जिस 15 वर्षीय किशोरी को हरियाणा में बेचा था, वह करीब चार माह की गर्भवती निकली है। किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद यह पुष्टि हुई। पीड़िता की मां ने कोर्ट में गर्भपात के लिए गुहार लगाई है। इस मामले में 10 फरवरी को सुनवाई होगी।जुलाई 2019 में थाटीपुर निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी लापता हो गई थी। उसकी मां ने थाटीपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। 28 जनवरी को थाटीपुर पुलिस ने किशोरी को हरियाणा के पनवासा गांव में रहने वाले दूधिये राजेश जाट के घर से बच्ची को मुक्त कराया। बच्ची को मानव तस्करी गैंग की मास्टरमाइंड बबली उर्फ अरुणा निवासी अंबाला ने डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था। दूधिये ने उससे जबरन शादी की और उसे पत्नी बनाकर रखा हुआ था।
बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया। शुरू से ही इसमें पुलिस को किशोरी के गर्भवती होने की आशंका थी। टीआई थाटीपुर शैलेंद्र भार्गव ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची की गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। बच्ची के गर्भपात का निर्णय कोर्ट ही करेगा। इसके लिए किशोरी की मां ने गुरुवार को याचिका लगाई। इस पर 10 फरवरी को सुनवाई होगी।