iQOO 3 स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं और कंपनी ने भी पिछले दिनों जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन चीन के साथ भारतीय बाजार में भी 25 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। भारत में यह फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा और लॉन्च से पहले Flipkart पर लिस्ट भी किया जा चुका है। इस फोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पश किया जाएगा। वहीं अब iQOO 3 की बैटरी से जुड़ी खास जानकारी सामने आई है।
iQOO India ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी है कि अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 3 में 4,440एमएएच की बैटरी जा जाएगी जो कि 55W फ्लैशचार्ज तकनीके साथ आएगी। खास बात है कि इस तकनीक के साथ लॉन्च होने वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि फोन में उपयोग की गई इस तकनी की मदद से केवल 15 मिनट में फोन को 50% चार्ज किया जा सकता है। Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक iQOO 3 स्मार्टफोन पावर, परफॉर्मेंस और इनोवेशन के मामले में काफी शानदार होगा।