कर्नाटक के उडुपी में टूरिस्ट बस पहाड़ से टकराई; 9 यात्रियों की मौत, 31 घायल


कर्नाटक के उडुपी जिले में पर्यटकों से भरी एक बस के पहाड़ से टकराने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 31 पर्यटक घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बस मैसूर से आ रही थी और शनिवार की शाम करीब 6:30 बजे ड्राइवर ने माला इलाके के पास बस पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद यात्रियों से भरी बस सड़क से सटे पहाड़ से जा चकराई। हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों ने निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया।