लेक सिटी मॉल की पहली पहली मंजिल पर आग लगी पर लगभग काबू कर लिया गया है। मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हुई थी। पूरे मॉल में धुंआ फैल जाने के कारण उसके बाहर लगे कांच तोड़कर धुंआ निकालना पड़ा।
यह मॉल कपूरवाड़ी में बालकुम फायर स्टेशन के ठीक पास है। इसलिए आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मॉल में धुंआ भर जाने के कारण पूरे मॉल को खाली करवा लिया गया है।