शनिवार सुबह गंगानगर एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय में पशुधन अटेंडेंट जोगेंद्र सिंह को 600 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पशु का इलाज करने के नाम पर रिश्वत मांग गई थी। फिलहाल एसीबी की टीम मामले की जांच कर रही है। जिसके लिए दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
जानकारी अनुसार, परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी थी कि रायसिंहनगर के राजकीय पशु चिकित्सालय में संविदा कर्मी के पूर में कार्यरत पशु अटेंडेंट जोगिंदर सिंह पशु के इलाज के लिए 3 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिसके लिए वो 1 हजार रुपए पहले दे भी चुका है। जिसके बाद मामले के सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा 400 रुपए की रिश्वत ली गई। जिसके बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया और जोगिंदर सिंह को 600 रुपए लेते ट्रैप किया गया।