जिले में दबंगों ने रंगदारी नहीं देने पर दो सगे भाइयों को खंभे में बांध दिया और दोनों की डंडे से जमकर पिटाई की। वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी दोनों भाइयों को बचाने की जहमत नहीं उठाई। लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि रंगदारी नहीं देने को लेकर पहले भी कुछ लोग धमकी देते थे। पहले भी दोनों भाइयों पर हमला हो चुका है। पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग अविनाश और अमित नाम के दो युवकों की खंभे में बांधकर पिटाई कर रहे हैं।