सड़क किनारे खड़े कंटनेर में बस ने साइड से मारी टक्कर, 4 यात्रियों की मौत 12 घायल


सिंगोरी गांव में शनिवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यहां सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पीछे से आ रही बस ने साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। मरने वालों में 2 महिलाएं शामिल हैं।


दुर्घटना शनिवार तड़के 5 बजे के आसपास हुई है। जांच में सामने आया है कि कंटेनर सड़क के किनारे खड़ा था और बस ड्राइवर को इसका अंदाजा नहीं हुआ और उसने साइड से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद नागपुर हाईवे तकरीबन 2 घंटे के लिए जाम रहा। घायलों में कुछ को नागपुर के गवर्मेंट कॉलेज एंड हॉस्पिटल और कुछ को भंडारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।