उद्धव ठाकरे की भाजपा को खुली चुनौती, कहा- हिम्मत है तो महाराष्ट्र में हमारी सरकार गिरा दें


इस साल अप्रैल में राज्य(महाराष्ट्र) में 'Operation Lotus' की अटकलों के बीच विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को बीजेपी को खुली चुनौती दी है। सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को गिराकर दिखाएं। महा विकास अघाड़ी शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस का गठबंधन है, जिसने पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी।


ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में जलगांव के मुक्तेई नगर में एक किसान रैली में कहा, ' अगर उनमें हिम्मत है तो वे  महा विकास अघाड़ी को गिराकर दिखाएं। उन्होंनें कहा कि जब से हमने पदभार संभाला है, भाजपा लगातार हमारी आलोचना कर रही है। भाजपा नेता दावा करते रहे हैं कि हमारा गठबंधन लंबे समय तक नहीं रहेगा और वे सत्ता में लौट आएंगे।लेकिन सच तो ये है कि हम एक मजबूत सरकार के साथ एकजुट हैं।'