सबलगढ़ (मुरैना,) देश में कोरो ना वाइरस महामारी के चलते लोक डाउन का पालन करने के बाद सबलगढ़ में सबलगढ़ पुलिस कर्मियों की तैनाती बहुत ही सराहनीयकार्य है आज सबलगढ मण्डी संटर न.2 विजय प्रेस पर सबलगढ़ एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया थाना प्रभारी सैलेंद्र गोविल अन्य समस्त स्टाफ का समाज सेवी कांग्रेस के नेता अशोक रामपुरी संजय सिंघल राजकुमार अग्रवाल,( पूर्व पार्षद) मदन गुप्ता पवन मंगल ने पूरे पुलिस अधिकारियों एवम पुलिस कर्मियों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित करते हुए पूरे स्टाफ के कोरो ना वाइरस महामारी के चलते सैनिटाइजर से हाथ धूल बाए इस अवसर पर एसडीओपी पुलिस अधिकारी श्री सुजीत सिंह भदौरिया एवम् थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र गोविल मीडिया के पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरो ना वाइरस महामारी के चलते सैनिटाइजर से हाथ धोए लोक डाउन का पालन करें मास्क लगाकर रहे शोजल डिस्टेंस का पालन करें