ग्वालियर स्मार्ट वाइफ के चेयर मैन श्री गिर्राज बंसल ने 11 लाख रुपए की राशि प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में दान कर मुरेना जिले सबलगढ़ का रोशन किया है श्री गिर्राज बंसल ने मध्य प्रदेश के उद्योग जगत में सबसे अधिक लोकप्रि ता हासिल की है मध्य प्रदेश के सर्बदी गैहु से निर्मित चक्की आटा आधुनिक तकनीक से तैयार किया जाता है इस अवसर पर सबलगढ़ के विभिन्न नागरिकों सभी दलों के राजनेताओं समाज सेवियों ने इस पुनीत कार्य के लिए सराहना की है श्री गिर्राज बंसल ने अपने व्यपार की शुरुआत बिगत तीन वर्ष पूर्व की थीं कुछ ही समय में समूचे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया गया है श्री बंसल ने अपने पुत्र को इस कारोबार को शॉप दिया है ।