मध्य प्रदेश मै कोरो ना के चलते 14 जिले सील। मुख्य मंत्री के कड़े निर्देश

 मध्य प्रदेश के कोरोना के चलते सीएम शिवराज का बड़ा फ़ैसला 15 जिलों को शील किया गया जिनमें भोपाल , उज्जैन , इंदौर,  जबलपुर , ग्वालियर,  मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी खरगौन,छिंदवाड़ा, बड़वानी, बेतुल, विदिशा सहित 14 जिले सील करने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिसमे आवश्यक बस्टुए किले के जिला प्रशासन पर होगी जिम्मेदारी साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि कोरोना महामारी को जानबूझ कर छिपाने पर होगी एफआईआर की कड़ी कार्यवाही की जावेगी ।