श्री राधा माधव गोशाला समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र भगत जी को थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल ने किया अपमानित

सबलगढ़ श्री राम माधव गोशाला पार्वती हनुमान मंदिर सबलगढ़ जो रामपुर रोड पर स्थित है मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार हजारों की सेवा धर्म का का कार्य कर रहे हैं राम माधव गोशाला समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र भगतजी भीषण गर्मी हजारों गायो को घास भूषा चारा डाल कर गायो की सेवा भावना की जा रही है यह नियम नित्य प्रति दिन सुबह से ही पूरे दिन तक सेवा भावना पूर्वक की जाती है आज दिनांक 17/4/2020 को श्री राधा माधव गोशाला समिति से घर के लिए आ रहे संतरो से  तभी कुछ लोगो की भीड़ भाड़ के कारण सबलगढ़ थाना प्रभारी शैलेंद्र गोविल ने  कुछ लोगो को धमकाया और कुछ लोगो की मारपीट की उसके श्री राधा माधव गोशाला समिति के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र भगत के साथ धक्का मुक्की कर धमकाना शुरू कर दिया था जबकि युक्त व्यक्ति के अभद्र व्यवहार कर अपमानित कर दिया जबकि भगत जी लोक डाउन का पूरा पालन किया जा रहा था मुख पर मास्क लगाकर शोसल डिस्टेंस का पालन  करने के बावजूद भी इस तरह की हटधर्मी एवम् तानाशाह श्री गोविल के साथ कानूनी कार्रवाई करने की मांग चंबल संभाग रेंज के पुलिस महनिरीक्षक महोदय जी मांग ऐसे हट धर्मी तानाशाह को शीघ्र प्रभाव से तत्काल हटाया जाए ता कि सबलगढ़ के नागरिकों पुलिस के प्रति सद भावना बनी रहे