झज्जर जिले के बादली-इस्माइलपुर रोड पर सड़क हादसे के बाद कार को आग लगने से इसमें सवार गेस्ट टीचर जिंदा जल गया। हादसा शनिवार सुबह का है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि गेस्ट टीचर की कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद यह कार गड्ढे में पलटकर पेड़ से टकरा गई और इसमें आग लग गई।
मृतक की पहचान रोहतक जिले के गांव गांधरा के संजय मलिक के रूप में हुई है। वह गांव इस्माइलपुर के गर्वनमेंट हाई स्कूल में पॉलिटिकल के गेस्ट लेक्चरर थे। पत्नी दिल्ली में अध्यापक बताई जाती है, वहीं तीन बच्चों में दो लड़की और एक लड़का हैं। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
इस बारे में गांव बादली निवासी जोगिंद्र ने बताया कि शनिवार सुबह वह अपने खेत जा रहा था। अचानक एक कार खेत में उतर गई। इसके बाद कीकर के पेड़ से टकरा कर उसमें आग लग गई। गेस्ट लेक्चरर खुद को बचा नहीं सके। जोगिंद्र ने गेस्ट लेक्चरर को बचाने के लिए प्रयास किए, लेकिन लॉक होने के कारण खिड़की नहीं खोली जा सकी। जोगिन्द्र ने कार के शीशे तोड़ दिए, लेकिन तब तक आग और भड़क गई। इसमें ड्राइवर सीट पर मौजूद व्यक्ति की अंदर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।
उधर बादली थाने के कार्यवाहक एसएचओ ओम सिंह के मुताबिक पुलिस हादसे के बाद कार में आग लग जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची थी। इस घटना में कार में सवार गेस्ट लेक्चरर संजय मलिक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और प्रत्यक्षदर्शी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।