पटना के दानापुर इलाके में नाले से एक युवक की लाश बरामद हुई है। मृतक की पहचान फुलवारीशरीफ निवासी राजेश्वर रविदास के रूप में हुई है। परिजन ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।
घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि युवक मजदूरी का काम करता। शनिवार को मजदूरी करके वह शाम करीब 6 बजे घर लौटा था। चाय पीने के बाद वह किसी से मिलने की बात कहकर घर से निकला। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटा तब परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस को युवक के गुमशुदगी की जानकारी दी गई। रविवार सुबह कुरकुरी के बादशाही पैन के पास से युवक की लाश बरामद की गई।
युवक के शरीर पर जख्म के निशान हैं। आशंका है कि अपराधियों ने उसकी हत्या करके लाश को गड्ढे में फेंक दिया है। परिजनों ने युवक की किसी से दुश्मनी की बात को इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि परिजन के बयान पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।