मुरैना/सबलगढ़-कोरोना संक्रमण महामारी के कारण टोटल लॉकडाउन के चलते सभी लोगों का घरों से निकलना सख्त मना हैं। वहीं दूसरी तरफ देखें तो गौ माता एवं अन्य पशु भूखे मर-मर कर दम तोड़ रहे हैं। ऐसी स्थिति सबलगढ़ के रामपुर रोड़ पर स्थित राधा माधव गौशाला के अध्यक्ष एवं समाज सेवी कैलासी बंसल (भगत जी) अपने सहयोगियों के साथ बाजार में मंडी संतर न 1, 2, 3, 4, 5 ओर मेन रोड पर घूमने वाली गायों को खाने के लिये भूसा डाल रहे हैं। जहाँ भी गायों का झुण्ड नजर आता हैं वहाँ उनके लिये भूसा डालते हैं। उनका कहना हैं कि लोग तो अपने खाने पीने की व्यवस्था कहीं न कहीं से कर लेंगे, लेकिन ये बेजुवान पशु अपनी खाने की व्यवस्था कहाँ से करेंगे। रोजाना भूख के कारण पशु मर रहे हैं। शासन का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं हैं। ऐसे समय पर दान दाताओं को भी आगे आकर गायों के लिये भूसा की व्यवस्था करनी चाहिये।