मुरैना ,(सबलगढ़ ) देश में बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है कोरो ना वाइरस महामारी के कारण के मुरेना जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीयंका दास ( IAS) ने लोक डाउन के दौरान सबलगढ़ एसडीएम सुरेश कुमार बड़ोदिया को निर्देशित किया गया था कि कोरो ना वाइरस महामारी के कारण लोक डाउन होने से सबलगढ़ मै कृषि उपज मंडी समिति के प्रागढ़ सब्जी मंडी कई बर्षो से संचालित है लेकिन सब्जी मण्डी में लोगों की भीड़ भाड़ के कारण बहुत ही मुश्किल स्थिति पैदा हो गई थी इसलिए एसडीएम श्री बड़ोदिया ने नगर पालिका के सीएमओ मुन्ना लाल करोसिया को तत्काल कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दिए जिसपर सीएमओ मुन्ना लाल करोसिया ने सब्जी मण्डी में जाकर तत्काल प्रभाव से बंद करने के कड़े इंतजाम किए जिससे दो दिन से सबलगढ़ के विभिन्न नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कोरो ना वाइरस महामारी से निपटने के लिए लोक डाउन का पालन करना बहुत जरूरी है ताकि लोगों को बचाने की कोशिश कर सकते है इसमें अधिकारी पुलिस कर्मीयो बहुत ही नेक काम करने के लिए लोगों को घर से बाहर नहीं निकले उसके पुलिस कठोर कदम उठा रही है इसलिए आज लोगो में भय व्याप्त है इसलिए लोक डाउन का पालन किया जा रहा है सबलगढ़ के प्रत्येक संतर 1 2 3 4 5 मै होते हुए राममंदिर चौराहा गंजरोड मस्जिद चादनी चोक पुरानी तहसील रोड़ सिविल अस्पताल सबलगढ़ देवी मंदिर अन्य स्थानों पर हाथ ठेले वाले फेरी लगाकर फल सब्जी बैच कर अपना भरन पोषण कर रहे हैं
सबलगढ़ मै जिलाधीश के निर्देश पर सब्जी पुड़तः बंद मण्डी संतरो मै बेच रहे हैं सागभाजी।