गुमशुदगी के पोस्टर लगने की बात पर तमतमाए सनी देओल, बोले-मारपीट करनी है तो मेरे से बड़ा कोई नहीं

गुरदासपुर से भाजपा के लोकसभा सदस्य सनी देओल गुस्से में नजर आए। मामला है पठानकोट में उनकी गुमशुदगी के पोटस्र लगाए जाने का। इस बात से तमतमाए सनी ने कहा, 'तुसीं सारे जाणदे ओ, जिन्नू कुटापा करणा तो मेरे तों वड्‌डा बंदा कोई है नईं। असीं जिन्नू चकणा ते चक्क देने आं'। पंजाबी में बोले गए सनी के इन बोल का मतलब है कि मारपीट में उनसे बड़ा कोई नहीं है और जिसे उठाना होता है, उसे उठा ही लेते हैं।


 


 


 



दरअसल, मई में लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद जब मतगणना का परिणाम सामने आया तो सनी देओल पंजाब कांग्रेस प्रमुख जाखड़ को 82,459 मतों से हराकर संसद पहुंचे। उन्होंने यहां अपना एक प्रतिनिधि नियुक्त किया तो इसके बाद वह विवादों में आ गए थे, लेकिन बावजूद इसके संसदीय क्षेत्र में कम ही नजर आए। चुनाव जीतने के बाद सनी देओल मई में पठानकोट में आभार जताने पहुंचे थे। इसके बाद वह जून माह में एक दिन, अगस्त माह में दो दिन, नवंबर माह में तीन दिन क्षेत्र में रुके हैं। अभी तक पिछले करीब आठ महीने में एक भी सार्वजनिक बैठक या कोई दूसरा कार्यक्रम उन्होंने अटेंड नहीं किया है।


यहां तक कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में पठानकोट में कांग्रेस पार्षद गणेश विक्की ने अपने वार्ड में सनी देओल के लापता होने के पोस्टर लगा दिए। विक्की का कहना है कि पिछले 8 महीने से सांसद देओल का कोई अता-पता नहीं है, जिससे लोगों का काम नहीं हो रहा है। जो काम सांसद को करवाने चाहिए, वो सारे काम विधायक करवा रहे हैं। इसके बाद सनी ने वीडियो जारी कर नैरोगेज रेल ट्रैक में एलिवेटिड प्रोजेक्ट की मंजूरी को लेकर अपनी बात रखी और शहरवासियों की ट्रैफिक समस्या का जिक्र किया। सांसद ने दोहराया कि वह विकास करने आए हैं, इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे।


इसके बाद सनी ने जहां 27 जनवरी को पहली बार कोई सरकारी मीटिंग अटैंड की थी, वहीं शनिवार को भोआ हलके में पूर्व विधायक सीमा कुमारी द्वारा अवैध माइनिंग की शिकायत पर रावी दरिया में राजी वैली पहुंचे। इनके पहुंचने पर माइनिंग कर रहे लोगों ने माइनिंग बंद कर दी और खिसक गए। कुछ देर बाद सनी के जाते ही माइनिंग फिर शुरू कर दी। सनी ने कहा कि अगर अवैध माइनिंग हो रही है तो इसकी जांच कराएंगे। डीसी से भी बात करेंगे।



इसी दौरान गुमशुदगी के पोस्टरों को लेकर सनी ने कहा, 'मैं अपना काम कर रहा हूं, बाकी जिसको जो कहना है कहता रहे।' बात करते-करते अचानक तमतमा उठे और बोले, 'तुसीं सारे जाणदे ओ, जिन्नू कुटापा करणा तो मेरे तों वड्‌डा बंदा कोई है नईं। असीं जिन्नू चकणा ते चक्क देने आं