कोरोनावायरस को लेकर अमिताभबच्चन ने शेयर की गलत जानकारी  
कोरोनावायरस को लेकर अमिताभबच्चन ने शेयर की गलत जानकारी

 


कोरोना वायरस को लेकर हर कोई सावधानी बरतता दिखाई दे रहा है। भारत में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 415 पहुंच गईहै। इसके साथ ही इस वायरस से 7 लोगों की मौत हो गईहै। वहीं इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की फेक न्यूज फैला रहे हैं। इंटरनेट पर ये खबर चल रही थी कि ताली बजाने से कोरोना वायरस खत्म होता है। ये खबर गलत थी लेकिन अमिताभ बच्चन ने इसके फेक होने पर ध्यान ना देते हुए ट्वीट कर दिया। अमिताभ ने अपने ट्वटिर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखाएक सलाह दी गई है। 22 मार्च अमावस यानी महीने की सबसे काली रात है। इसमें वायरस, बैक्टीरिया, बुरी और काली शक्तियां सबसे ज्यादा ताकतवर होती हैं। शंख बजाने से वायरस कमजोर पड़ता है और कम होता है। चांद रेवती नक्षत्र में जा रहा है। इससे खून का बहाव अच्छा होता है। अमिताभ के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया, जिसके बाद बिग बी ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया। अमिताभ के इस ट्वीट को वरुण ग्रोवर ने शर्मनाक बताया। उन्होंने रीट्वीट करते हुए लिखा उन्होंने लिखा-शर्मनाक,यह अंधविश्वास उस व्यक्ति की तरफ से है जिनकी लोगों तक पहुंच बहुत ज्यादा है।हमने यह सीखा है कि हम सेलिब्रिटीज की बेशर्मी को नजरअंदाज करें लेकिन यह काफी खतरनाक है।भारतीय जीवन इस समय दांव पर है और आपको ज्यादा जिम्मेदार होने की जरूरत है। बता दें कि वरुण ग्रोवर कई बॉलीवुड फिल्मों के सॉन्ग लिख चुके हैं। वरुण ने उड़ता पंजाब, दम लगा के हईशा, गैंग्स ऑफ वासेपुर और सुईधागा जैसी फिल्मों में गानें लिखे है। बता दें कि 22 मार्च को अमिताभने पूरे परिवार के साथ कोरोना हीरोज को सलाम किया था।